WPL 2025 : पांच टीमें, 4 शहर और क्रिकेट का रोमांच, बेटियां फिर से मैदान में, आज से हो रहा महिला प्रीमियर लीग का आगाज
WPL 2025 : पांच टीमें, 4 शहर और क्रिकेट का रोमांच, बेटियां फिर से मैदान में, आज से हो रहा महिला प्रीमियर लीग का आगाज

नई दिल्ली। WPL 2025 : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का तीसरा सत्र एक बार फिर क्रिकेट के प्रशंसकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयार है। इस बार पांच टीमों, चार शहरों और 22 मुकाबलों के साथ यह टूर्नामेंट शानदार होने की उम्मीद है। पहला मैच गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। पिछले सत्र में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी, और अब उनकी नजरें लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने पर हैं।
स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी का दमखम
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना पर टीम की जीत का दारोमदार होगा। टीम में सोफी डिवाइन की गैरमौजूदगी को भरने के लिए मंधाना के साथ इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज ओपनिंग करने की संभावना है। मंधाना की अगुवाई में आरसीबी मजबूत दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगी, लेकिन टीम को डिवाइन और केट क्रास की कमी खलेगी, जिनकी जगह नई खिलाड़ियों हीदर ग्राहम और किम गेरेथ को लिया गया है।
Read More : WPL 2025 Schedule : Women’s Premier League 2025 का शेड्यूल जारी, 14 फरवरी से 4 शहरों में होगा रोमांचक मुकाबला…
फाइनल की तारीख
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल 15 मार्च 2025 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीमें और खिलाड़ी
इस सत्र में पांच टीमें अपने-अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी:
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, क्लो ट्रायोन, हेले मैथ्यूज, सायका इशाक, पूजा वस्त्रकार।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: स्मृति मंधाना, डैनी व्याट-हॉज, आशा शोबाना, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी।
गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, शबनम शकील।
यूपी वॉरियर्ज: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, उमा छेत्री, राजेश्वरी गायकवाड़।
चार शहरों में मुकाबले
इस बार के टूर्नामेंट में मैचों का आयोजन चार अलग-अलग शहरों में होगा: वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई। प्रत्येक टीम को इन शहरों में अपनी बेहतर भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।