Vivah Muhurat : अब एक माह तक कुंवारों को करना पड़ेगा इंतजार, विवाह के लिए अभी मुहूर्त नहीं, अगले साल इस दिन से बजेगी शहनाई
Vivah Muhurat : अब एक माह तक कुंवारों को करना पड़ेगा इंतजार, विवाह के लिए अभी मुहूर्त नहीं, अगले साल इस दिन से बजेगी शहनाई

रायपुर | Vivah Muhurat : इस साल का अंतिम शादी का मुहूर्त 15 दिसंबर को था. इसके बाद खरमास (मलमास) शुरू हो जाएगा, जिसके कारण अब एक महीने तक शादी और अन्य मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा. 16 दिसंबर से खरमास शुरू होकर 14 जनवरी तक रहेगा, इस दौरान सूर्य मकर राशि में मलीन हो जाएंगे और इसके चलते किसी भी प्रकार के मंगल कार्य, जैसे शादी-विवाह, की मनाही होगी.
READ MORE: Car Care Tips In Winters : ठंड के मौसम में नहीं हो रही गाड़ी स्टार्ट? अपनाएं ये आसान टिप्स, मिनटों में मिलेगी राहत
शास्त्रों के अनुसार जब सूर्य गुरु प्रधान राशि धनु में प्रवेश करते हैं, तब वह मलीन हो जाते हैं और इस अवधि में किसी भी शुभ कार्य का आयोजन नहीं किया जाता. इसलिए 15 जनवरी 2025 से शादी के मुहूर्त फिर से शुरू होंगे. इस बीच, जो लोग शादी का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अगले साल तक इंतजार करना होगा.
READ MORE: Bank Holidays : जल्द निपटा लीजिए सारे काम, 31 दिसंबर के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग काम भी होंगे प्रभावित
Vivah Muhurat : इस समय की अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश आदि नहीं होंगे. क्योंकि हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है और ये कार्य केवल शुभ लग्न में ही किए जाते हैं.
READ MORE: Information : ट्रेन के डिब्बे अलग-अलग रंग के क्यों होते है? क्या है इसके पीछे की असली वजह, एक क्लिक में ले महत्तपपूर्ण जानकारी…
Vivah Muhurat : अगले साल शादी के मुहूर्त
जनवरी- 16, 19, 22, 20, 23, 24, 29, 30
फरवरी- 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24, 26
मार्च- 02, 03, 06, 07
अप्रैल- 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30
मई- 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28