DC vs RCB : टॉस जीतकर RCB ने चुनी गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स को दी पहले बल्लेबाजी की चुनौती”
DC vs RCB : RCB won the toss and chose to bowl, challenging Delhi Capitals to bat first"

दिल्ली | DC vs RCB : आईपीएल 2025 के रोमांचक सफर का 46वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में RCB के कप्तान राजत पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह रही कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग भी टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी ही चुनतीं, जिससे पिच पर ओस और गेंदबाजी की परिस्थितियों के प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्लेइंग XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स (DC):
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।
मैच का माहौल और रणनीति:
दिल्ली में शाम को ओस गिरने की संभावना के चलते टॉस जीतने वाले कप्तान ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। इससे स्पष्ट है कि टीमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद मान रही हैं। दोनों टीमों ने अपने-अपने संयोजन में रणनीतिक बदलाव किए हैं, जो मुकाबले को और भी दिलचस्प बना सकते हैं।