Tilda Nevra : तिल्दा नेवरा की शोभा रानी (FMGE ) पास कर नगर का नाम रोशन किया
Tilda Nevra : तिल्दा नेवरा की शोभा रानी (FMGE ) पास कर नगर का नाम रोशन किया

Tilda Nevra : अजय नेताम /तिल्दा नेवरा : एक बार फिर नगर की एक बेटी ने नगर का नाम रोशन किया। तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक चार निवासी डाक्टर शोभा रानी(FMGE) पास कर नगर का नाम रोशन किया है।
Tilda Nevra : तिल्दा नेवरा की रहने वाली शोभा रानी की प्रारंभिक शिक्षा कार्मल स्कूल तुलसी से प्रारंभ हुई उसके बाद आदित्य बिड़ला स्कूल ग्रासिम से शिक्षा प्राप्त कर एम बी बीएस करने फिलिपींस चली गई थी ये शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है । फिलिपींस इन्होंने एमबीबीएस के डिग्री प्राप्त की इनके पिता छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल के रजिस्ट्रड डॉक्टर बी के विश्वास भी एक सफल और नामी डॉक्टर है । आपको बता दे की विदेशी यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर लौटे छात्रों को भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए FMGE की परीक्षा पास करना अनिवार्य है । शोभा रानी फिलिपींस से MBBS की डिग्री लेकर भारत आई और जयपुर से कोचिंग किया और पहले ही प्रयास में एफ एम जी ई में सफलता प्राप्त कर नगर का का नाम रौशन किया।
Tilda Nevra : एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम को हिंदी में विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा कहा जाता है । यह एक तरह का स्क्रीनिंग टेस्ट है. जो विदेश से मेडिकल की डिग्री लेने वाले उन लोगों के लिए जरूरी है, जो भारत में मेडिकल की प्रैक्टिसेस करना चाहते हैं । यह मेडिकल की प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस है । बता दें कि एफएमजीई टेस्ट पास करना काफी कठिन होता है7 इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20-25 फीसदी ही रहता है ।
Tilda Nevra : फएमजीई परीक्षा की कठिनाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आवेदन करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से करीब 70% इसमें फेल हो गए हैं. डाक्टर शोभा रानी के FMGE की परीक्षा पास करने पर उनके पिता डाक्टर बीके विश्वा बधाई दी और आशीर्वाद लिया।