CrimeNational

Sex Racket Busted : होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत देखकर रह गए दंग

Sex Racket Busted : होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत देखकर रह गए दंग

Sex Racket Busted: मेरठ : यह एक गंभीर मुद्दा है कि देश में सेक्स रैकेट और मानव तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल के वर्षों में कई बड़े शहरों और छोटे कस्बों में सेक्स रैकेट के खुलासे हुए हैं, जिनमें महिलाओं, नाबालिग लड़कियों और यहां तक कि लड़कों को भी जबरन इस दलदल में धकेला जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।

 

Sex Racket Busted :मिली जानकारी के अनुसार, मामला मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र की है। दरअसल, यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने यहां ग्राहक बनकर पहुंची, तो कमरे में देखा कि युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे। कमरों में कई युगल आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिसके बाद पुलिस ने मौके से होटल संचालक समेत आठ लोगों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुई युवतियां असम और बिहार के हैं।

Read More : Sex Racket Busted : होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत देखकर रह गए दंग

Sex Racket Busted : आपको बता दें कि पुलिस को यहां लगातार सूचना मिल रही थी कि बाईपास स्थित कुछ होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस को ये भी जानकारी मिली थी कि यहां दूसरे राज्यों से युवतियां बुलाई जाती है। जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त टीम का गठन किया और फिर हाईवे से सटे बंबा रोड स्थित एवी होटल पर छापा मारा। पुलिस टीम ने पांच युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लेकर थाने भिजवा दिया।

 

Sex Racket Busted :पुलिस ने बताया अर्जुन व्हाट्सअप व मैसेंजर के जरिए ग्राहकों व सेक्स वर्करों से संपर्क करता था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारा था। होटल संचालक के अलावा चार ग्राहक व तीन युवतियों को पकड़ा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी से पूछताछ की जा रही है। होटल मालिक को भी बुलाया है।

 

Sex Racket Busted :यह सेक्स रैकेट मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पकड़ा गया। पुलिस ने ग्राहक बनकर वहां छापा मारा और आठ लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने होटल संचालक समेत पांच पुरुष और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुई युवतियां असम और बिहार से थीं।

 

READ MORE : Toyota Land Cruiser 300 : भारत में लॉन्च हुई टोयोटा की लग्जरी एसयूवी, शानदार लुक्स और फीचर्स के सब हुए दीवाने, यहां जानें प्राइस, वेरिएंट और फीचर्स

 

Sex Racket Busted :पुलिस ने जानकारी दी कि अर्जुन नामक व्यक्ति व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए ग्राहकों और सेक्स वर्करों से संपर्क करता था, और फिर इन युवतियों को होटल में भेजा जाता था। पुलिस ने होटल पर छापा मारा, होटल मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सभी से पूछताछ जारी है।

 

 

READ MORE : Dhanashree And Chahal : चहल से तलाक के बाद धनश्री ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कह दी ये बड़ी बात

 

 

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button