Accident : बोलेरो और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर, पिता-पुत्री समेत तीन की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम…
Accident : बोलेरो और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर, पिता-पुत्री समेत तीन की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम...

कांकेर। Accident : जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा संबलपुर-दमकसा स्टेट हाईवे पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार पिता, पुत्री और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई।
Accident : देर रात हुआ हादसा, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिता और पुत्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
Read More : CG Accident : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत…चालक फरार
Accident : स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे की सूचना के बावजूद एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिसके चलते घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल सका और उनकी जान चली गई। इस लापरवाही पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की सुस्त रफ्तार के कारण कई लोगों की जान जा रही है।
परिवार में पसरा मातम, पुलिस कर रही जांच
इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोलेरो चालक की लापरवाही थी या फिर हादसे की कोई और वजह थी।