
मुंबई। Stock Market : मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 14.11 अंकों की गिरावट के साथ 74,440.30 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 36.9 अंकों की गिरावट के साथ 22,516.45 पर पहुंचा। इससे पहले सोमवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी, जहां सेंसेक्स 856.65 अंक टूटकर 74,454.41 पर और निफ्टी 242.55 अंक फिसलकर 22,553.35 पर बंद हुआ था।
Read More : JBM Auto Stock Price: जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी, कंपनी को मिला ₹5500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
Stock Market : किन कंपनियों के शेयर में तेजी और गिरावट?
आज सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 13 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही और एक कंपनी के शेयर स्थिर रहे। निफ्टी 50 में 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे।
Stock Market : टॉप गेनर कंपनियां
– महिंद्रा एंड महिंद्रा – 1.02% की बढ़त
– आईसीआईसीआई बैंक – 0.97% की तेजी
– जोमैटो – 0.92% की उछाल
– टाटा स्टील – 0.58% का लाभ
– बजाज फिनसर्व – 0.51% की मजबूती
Read More : Stock Market : लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 123 अंक लुढ़का, निवेशकों को सकता हैं बड़ा नुकसान…
Stock Market : टॉप लॉसर कंपनियां
– टीसीएस – 0.93% की गिरावट
– लार्सन एंड टुब्रो – 0.86% की कमजोरी
– एचसीएल टेक – 0.56% की गिरावट
– एक्सिस बैंक – 0.44% का नुकसान
– टाइटन – 0.39% की गिरावट