EntertainmentInternationalNational

Thama : थामा के सेट से एक्टर ने शेयर की तस्वीर, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना दिखेंगे एक साथ, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है फिल्म

Thama : जल्द ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘थामा’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है इसके साथ ही ये दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे है। अभी फ़िलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। और कलाकारों द्वारा अक़्सर इस फ़िल्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जाती रही हैं। इसी कड़ी में आयुष्मान ने फिल्म से जुड़ी एक और तस्वीर साझा की है।

Read More : Sikandar Box Office : सलमान खान संग फिल्म मिलने पर कैसा था रश्मिका मंदाना का रिएक्शन, पहले दिन कितना कमाएगी सलमान की ‘सिकंदर’, तोड़ेगी ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड?

Thama : बहुत जल्द आयुष्मान खुराना की एक और फिल्म ‘थामा’ सिनेमा घरों में आने वाली है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और अगर बात की जाये शूटिंग की तो आयुष्मान खुराना इन दिनों फ़िल्म की शूटिंग में काफ़ी व्यस्त हैं। ये फिल्म दिनेश विजन और अमर कौशिक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। वही फिल्म के कलाकार अक्सर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। अब अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।

Thama : आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘थामा’ के सेट से एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ आयुष्मान ने हैशटैग थामा के साथ लिखा है ‘ग्रेवयार्ड शिफ्ट’। ये तस्वीर शूटिंग के वक्त की है। इस तस्वीर में शूटिंग के उपकरण के साथ सेट पर मौज़ूद कई लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं।

Read More : Best Horror Movies : भूत-पिशाच और डायन की डरावनी दुनिया! अकेले देखने की हिम्मत है तो इन 5 बॉलीवुड फिल्मों को ट्राई करें, सभी OTT पर है उपलब्ध…

Thama : थामा को इस साल दीवाली पर रिलीज किया जाना है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इस फिल्म में एक वैम्पायर की कहानी दिखाई जाएगी। मेकर्स ने इसे एक खूनी लव स्टोरी करार दिया है। जिसकी कहानी दो अलग-अलग समय पर आधारित होगी। यह फिल्म ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के यूनिवर्स का ही हिस्सा है। ऐसे में संभव है कि इस फिल्म में इनमें से किसी फिल्म के किरदार का कैमियो भी नजर आ सकता है।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button