Business

Snapchat Income : अब Snapchat से भी होगी कमाई! जानिए कैसे बन सकता है ये Side Income का ज़रिया

Snapchat Income : Now you can earn from Snapchat too! Know how it can become a source of side income

मुंबई। Snapchat Income : अब सिर्फ Instagram और Facebook ही नहीं, बल्कि Snapchat भी बन चुका है कमाई का शानदार प्लेटफॉर्म। अगर आप भी स्नैपचैट पर टाइम बिताते हैं, तो ये वक्त है उसे कमाई के जरिये में बदलने का। Snapchat का Spotlight फीचर यूजर्स को वीडियो कंटेंट के ज़रिए कमाई का मौका देता है।

क्या है Spotlight और कैसे कमाता है पैसा?

Snapchat पर Spotlight एक ऐसा फीचर है जहां यूजर्स अपने फनी, यूनिक और क्रिएटिव Snaps अपलोड कर सकते हैं। अगर आपका कंटेंट वायरल हो जाता है और ज्यादा व्यूज़ और लाइक्स मिलते हैं, तो Snapchat आपको Crystals Awards देता है। इन क्रिस्टल्स को आप बाद में रियल मनी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

कौन कर सकता है कमाई?

  • आपकी पोस्ट Spotlight पर जानी चाहिए
  • पोस्ट को ज्यादा व्यूज़ और इंगेजमेंट मिलने चाहिए
  • Snapchat की गाइडलाइंस और टर्म्स को फॉलो करना अनिवार्य है
  • Snap को डिलीट करने पर रिवॉर्ड की पात्रता खत्म हो जाती है

कमाई कैसे ट्रैक करें?

अगर आपका Snap Spotlight पर हिट हो गया है, तो आपको My Profile में नोटिफिकेशन मिलेगा। वहां से आप My Snap Crystals में जाकर Crystal Hub एक्सेस कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपने कितनी कमाई की।

कितनी बार मिल सकते हैं रिवॉर्ड?

Snapchat हर Snap को 28 दिन तक ट्रैक करता है। इस दौरान अगर आपका कंटेंट लगातार अच्छा परफॉर्म करता है, तो आपको एक ही Snap के लिए कई बार रिवॉर्ड मिल सकता है—बस शर्त ये है कि Snap लाइव रहना चाहिए।

तो अगर आप भी क्रिएटिव कंटेंट बनाते हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो Snapchat आपके लिए एक नया कमाई का प्लेटफॉर्म बन सकता है।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button