Raipur Crime : राजधानी में मोबाइल स्नैचिंग गैंग सक्रिय, 4 घटनाओं को दिया था अंजाम, वीडियो वायरल के बाद पर्दाफाश
Raipur Crime : राजधानी में मोबाइल स्नैचिंग गैंग सक्रिय, 4 घटनाओं को दिया था अंजाम, वीडियो वायरल के बाद पर्दाफाश

Raipur Crime : रायपुर: रायपुर में 17 साल के नाबालिगों द्वारा मोबाइल स्नैचिंग की एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। ये आरोपी इतने शातिर थे कि शहर के भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक में चंद सेकंड्स में अपनी वारदात कर फरार हो जाते थे। एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें रेलवे स्टेशन के पास एक लड़के से मोबाइल छीना गया।
Raipur Crime : यह घटना 26 फरवरी की शाम 6 बजे की है, जब हार्डवेयर के हेल्पर अमित संजय गांधी चौक के पास रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे थे और हाथ में मोबाइल रखा था। तभी तीन लड़के स्कूटी से तेज़ रफ्तार में आए और मोबाइल झटक लिया। अमित ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी जल्दी ही फरार हो गए।
Raipur Crime : इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गाड़ी नंबर की पहचान की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दो नाबालिगों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोनू ठाकुर और निर्मल यादव, गुढ़ियारी के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक लूटे गए मोबाइलों को बेचने का काम करता था।
READ MORE: Gold Silver Rates : सोना-चांदी के दाम में आया उछाल, इतने रूपए हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट
Raipur Crime : पूछताछ में सामने आया कि इन आरोपियों ने रेलवे स्टेशन, एम.जी. रोड, बंजारी मंदिर, गोलबाजार, गोगांव और फाफाडीह जैसे विभिन्न इलाकों से 4 मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, स्कूटी और करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान बरामद किया है।