Shakti News: बंदूक और चाकू की नोक पर शिक्षिका के घर डकैती, चार आरोपी गिरफ्तार
Shakti News: बंदूक और चाकू की नोक पर शिक्षिका के घर डकैती, चार आरोपी गिरफ्तार

Shakti News: सक्ती। सेवानिवृत शिक्षिका के घर घुस कर डकैती करने वाले गिरोह के चार नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। आरोपियों ने घर में घुसकर कट्टा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने टीम का गठन किया था। मामला डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी क्षेत्र की है।
Shakti News: डभरा थाना क्षेत्र के फगुरम चौकी क्षेत्र में ग्राम भाटा में 27 फरवरी को रात्रि करीब 7 बजे से 8 बजे के बीच कुछ नकाबपोश सफेद रंग को ईनोवा गाड़ी में प्रार्थिया रोशनी बाई जो कि सेवानिवृत शिक्षिका हैं,घर में अकेली थी। चाकू और कट्टे की नोंक में जान से मारने को धमकी देकर घर के आलमारी रखे सोने चांदी के जेवर और मोबाइल लैपटॉप रुपए लुट कर फरार हो गए थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर चौकी फगुरम थाना डभरा में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 309(4),331(6),351(3) बी एनएस पंजीबद्ध किया गया।
Shakti News: अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अंकिता शर्मा ने स्पेशल टीम का गठन किया। एसपी ने सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन,घटना के संबंध में विभिन्न टेक्निकल जानकारी जुटा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। विवेचना के दौरान विभिन्न साधनों से जानकारी मिली कि घटना स्थानीय एवं राज्य से बाहर व्यक्तियों द्वारा की गई है। जानकारी मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग– अलग टीमों को गुजरात,बिहार भेजा गया। इसके अलावा रायगढ़,रायपुर भी टीम भेजी गई।
Shakti News: पुलिस ने संदेह के आधार पर दीपेश उर्फ रोहित महतो निवासी गोवार धर्मपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, विक्रम उर्फ कट्टा दिवाकर निवासी चकसमिया थाना सम्यकगढ़ जिला पटना, बिहार, रंजन कुमार साव निवासी सैदपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, रेवती कुमार चौहान को हिरासत में लिया। पूछताछ में बताया गया कि हम 08 व्यक्ति घटना का प्लान बनाकर गुजरात, बिहार, रायपुर, रायगढ़ से एकत्र होकर रायगढ़ से फगुरम के भाटा गांव में सफेद रंग के इनोवा गाडी में प्लान के अनुसार एक घर में 06 लोग कटटा एवं चाकु लेकर नकाबपोश होकर घुसकर तथा 02 लोग सामने गाड़ी में पहरा देकर लुट की घटना को अंजाम देकर भाग गये और लुटे हुये। लुट की संपत्ति को आपस में बांट लिय। रात्रि में कुछ देर जंगल जैसे जगह में छुप गये और रात्रि में रायगढ़ के होटल में रूके थे।
Shakti News: सुबह होने पर अपने-अपने राज्य में ट्रेन से एवं स्थानीय लोग इंनोवा गाडी से भाग गये थे। आरोपियों से लुट कारित संपत्ति में से मोबाईल सोने का जेवर नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त चाकु तथा मोबाईल और घटना में प्रयुक्त इनोवा को गिरफ्तार आरोपियो से विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण में धारा 111(2) (ख) 110(2) बी एन एस. जोडी गई है तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। घटना के अन्य आरोपीगण फरार है जिन्हें टीम द्वारा पतासाजी की जा रही है।