IND vs AUS: ट्रैविस हेड का सिराज पर फिर झूठा आरोप? बताया विवाद के बाद हुई बातचीत, देखें वीडियो
IND vs AUS: ट्रैविस हेड का सिराज पर फिर झूठा आरोप? बताया विवाद के बाद हुई बातचीत, देखें वीडियो

IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच का विवाद अब भी जारी है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिराज के बारे में कुछ दावे किए थे, जिन्हें भारतीय गेंदबाज ने झूठा बताया था। अब, एक बार फिर ट्रैविस हेड ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जो भारतीय फैंस को सही नहीं लग रहे। हेड ने मैच के तीसरे दिन अपने और सिराज के बीच हुई बातचीत को लेकर खुलासा किया है।
IND vs AUS: जब भारतीय टीम रविवार को बल्लेबाजी करने उतरी, तब सिराज स्ट्राइक पर थे और हेड उनके पास खड़े थे। दोनों के बीच बातचीत होती दिखाई दी थी। हेड ने मैच के बाद एबीसी स्पोर्ट्स को बताया कि सिराज ने कहा था कि यह सब एक गलतफहमी की वजह से हुआ।
READ MORE: Bhilai Accident: इस शहर में भयावह एक्सीडेंट, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दीपिका और पूनम सगी बहनें थी
IND vs AUS: हेड ने बातचीत का विवरण देते हुए कहा, “मैं इस मामले को लेकर ठीक हूं। सिराज ने मुझसे कहा कि यह सब गलतफहमी की वजह से हुआ। मुझे लगता है कि हम इससे आगे बढ़ सकते हैं। यह हफ्ता हमारे लिए खास रहा है, और हम इसे खराब नहीं करना चाहते।
IND vs AUS: उसने मुझसे पूछा कि क्या मैंने भी उसे गाली दी थी। मैंने कहा कि पहली बार तो ऐसा नहीं किया, लेकिन दूसरी बार गाली दी थी। मैं हंसते हुए इसे छोड़ सकता था। उसने भी माना कि गलतफहमी हुई थी। मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं है। हम अब आगे बढ़ चुके हैं। यही है।”