Religion Matter : धर्मपरिवर्तन के मामले ने पकड़ा तूल, आरोपियों को पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने छुड़ाए तीन लोगों को भीड़ से

रायपुर। Religion Matter : आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन करा रहे आरोपियों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. घटना ओडिशा के बालासोर अंतर्गत ग्राम गोबरधनपुर का है. बता दें कि छत्तीसगढ़ की सीमा और ओडिसा के कई क्षेत्रों में लगातार धर्म परिवर्तन कराये जाने की शिकायत सामने आ रही है.
Read More : CG Breaking : 35 हाथियों के दल ने मचाया कहर, 2 घर तोड़े और फसलों को पहुंचाया नुकसान…दहशत में ग्रामीण
Religion Matter : जिस पर जिम्मेदार वर्ग की चुप्पी के चलते अब ग्रामीण धर्मपरिवर्तन के विरोध में आगे आ रहे हैं. इस दौरान कुछ अनहोनी की आशंका की खबर भी सामने आते रहती है. बीते दिनों ग्राम गोबरधनपुर में धर्म परिवर्तन कराये जाने के तीन आरोपियों की भीड़ ने पेड़ पर बांध कर उनकी जमकर पिटाई कर दी.
Read More : CG Breaking : एक बाइक, पांच सवार, भीषण सड़क हादसा, तेज स्कॉर्पियों की जबरदस्त भिड़ंत से बिछी लाशें
Religion Matter : पिट जाने वाले शख्स पर गांव वालों ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाए हैं. रेमुना थाने के प्रभारी सुभाष चंद्र मलिक के अनुसार मौके पर पहुंच कर दो महिला और एक पुरूष को भीड़ से बचाया है. प्रारंभिक जांच में दो समूहों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिस पर जांच जारी है. पुलिस ने दो समूह एवं ग्रामीणों को शांति बनाए रखने कानून व्यवस्था को बिगडऩे से रोकने की अपील किया है.