CrimeChhattisgarh

Raipur News : वकील से मारपीट, महिला SI चित्रलेखा साहू लाइन अटैच, जानिए क्या था विवाद

Raipur News : वकील से मारपीट, महिला SI चित्रलेखा साहू लाइन अटैच, जानिए क्या था विवाद

Raipur News : रायपुर: रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर में सोमवार को एक महिला एसआई और वकील के बीच मारपीट का मामला सामने आया। वकील अपनी मुवक्किल की गिरफ्तारी को गलत बता रहे थे, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और हाथापाई हो गई।

 

Raipur News : मंगलवार को इस घटना के विरोध में वकीलों ने एसएसपी रायपुर के दफ्तर का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन दिया। इसके बाद महिला एसआई चित्रलेखा साहू को लाइन अटैच कर दिया गया, और मामले की जांच के लिए सिविल लाइंस CSP को जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

Raipur News : वकीलों का आरोप है कि सोमवार शाम को 151 के मामले में दो वकील तेलीबांधा थाने गए थे, जहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। इस पर एसएसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारी वकील नारेबाजी करते रहे।

 

Raipur News : पीड़ित वकील ने मीडिया को बताया कि उन्होंने 151 के आरोपी एक महिला को शाम 7.30 बजे के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश करने और जेल भेजे जाने का विरोध किया था, और इसी दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद उनके साथ हाथापाई की गई।

 

Raipur News : रायपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि तेलीबांधा थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें महिला आरोपी थी। पुलिस कई बार उसे पकड़ने के लिए उसके घर गई, लेकिन वह टीम को गुमराह कर रही थी। जब उसे पकड़ा गया तो महिला ने विवाद किया, जिसके कारण धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करनी पड़ी।

 

READ MORE: Stock Market : ट्रंप टैरिफ का असर अभी भी जारी, भारतीय शेयर बाजार आज भी धड़ाम, सेंसेक्स 554 अंक लुढ़का

 

 

Raipur News : राठौर ने आगे बताया कि जब आरोपी महिला को पुलिस अधिकारियों ने SDM कोर्ट में पेश किया और जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की, तो आरोपी के वकील हिमांशु और अजय ने इसका विरोध किया, जिससे महिला एसआई चित्रलेखा साहू के साथ उनका विवाद हो गया। इसके बाद वकील को पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया।

 

Raipur News : इस पूरे घटनाक्रम के बाद अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर ज्ञापन दिया। फिलहाल, महिला एसआई चित्रलेखा साहू को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है, और सीएसपी सिविल लाइंस को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। तीन दिन के भीतर जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

READ MORE: Raipur Accident :राजधानी रायपुर में सड़क हादसा, हादसे में उज्जवल नामक युवक की दर्दनाक मौत

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button