CG NEWS : गजाधरपुर प्राथमिक शाला तूरीपानी में मध्याह्न भोजन खाते समय बच्चों के थाली में मिली छिपकली, बच्चों की हालत बिगड़ी
CG NEWS : गजाधरपुर प्राथमिक शाला तूरीपानी में मध्याह्न भोजन खाते समय बच्चों के थाली में मिली छिपकली, बच्चों की हालत बिगड़ी

CG NEWS : राकेश भारती /कुसमी /बलरामपुर :बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत गजाधरपुर तूरीपानी की प्राथमिक शाला में मंगलवार को मध्यान भोजन के दौरान बच्चों की थाली में पका हुआ छिपकली पाया गया। इस घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। एक बच्ची ने यह बात शिक्षक/शिक्षिका को बताई और इसके बाद उसे अपने परिजनों को सूचित किया। खबर मिलते ही सभी बच्चों को तत्काल कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
CG NEWS : कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान, दूसरी कक्षा की छात्रा कुमारी सोनाली (पिता: संतोष, उम्र लगभग 8 वर्ष) और उमेश (पिता: हरिलाल रजवार, उम्र 10 वर्ष) की हालत बिगड़ी, जिससे उनका इलाज जारी है। वहीं, अन्य सभी बच्चे स्वस्थ हैं और उनका इलाज किया गया।
CG NEWS : कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव ने बताया कि विद्यालय में कुल 110 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनमें से 101 बच्चे आज विद्यालय पहुंचे थे। 70 बच्चों ने मध्यान भोजन कर लिया था, जबकि 31 बच्चे भोजन करने के लिए अभी बचें थे। घटना के बाद, कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित कुसमी के विभिन्न प्रमुख अधिकारी जैसे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नलदलाल गुप्ता, संकुल समन्वयक शशांक दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक सोनी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चों के अभिभावक भी बच्चों के इलाज में सहयोग देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
CG NEWS : स्वास्थ्य अधिकारी का बयान
CG NEWS : कुसमी के बीएमओ मिथलेश पैकरा ने बताया कि सभी बच्चे अब ठीक हैं। हालांकि, दो बच्चों की तबियत खराब हो जाने के कारण उनका इलाज अभी भी जारी है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।
CG NEWS : शिक्षा अधिकारी का बयान
CG NEWS : मीडिया से बातचीत में कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव ने कहा कि जैसे ही मध्यान भोजन में छिपकली मिलने की सूचना मिली, सभी बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की हालत अब ठीक है। उन्होंने यह भी कहा कि रसोइया की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE; UP NEWS : धन वर्षा के नाम पर 200 लड़कियों के साथ गंदा खेल, फिर अश्लील वीडियो, पढ़िए खबर