ChhattisgarhCrime

Raipur Crime :रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 1.60 लाख की चार मोटरसाइकिलें बरामद

Raipur Crime :रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 1.60 लाख की चार मोटरसाइकिलें बरामद

Raipur Crime :रायपुर : खमतराई थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में करन यादव, विक्की उर्फ भावेश दिवाकर, लोकेश साहू और अमन यादव शामिल हैं। इनमें से करन यादव और अमन यादव पहले भी उरला थाना क्षेत्र से वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।

Raipur Crime :पुलिस को यह सफलता लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम की मेहनत से मिली। चोरी की वारदातों के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर करन यादव को रामेश्वर नगर, भनपुरी से गिरफ्तार किया गया, जहां वह एक चोरी की मोटरसाइकिल छिपाकर ग्राहक की तलाश कर रहा था।

Raipur Crime :पूछताछ के दौरान करन यादव ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों – लोकेश साहू, विक्की दिवाकर और अमन यादव के साथ मिलकर उरकुरा क्षेत्र से चार मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1.60 लाख रुपये की चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनमें बजाज पल्सर, होंडा साइन, एचएफ डिलक्स और स्प्लेंडर शामिल हैं।

Raipur Crime :इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर, सउनि गजानंद वर्मा, आरक्षक सुमित वर्मा, प्रदीप यादव और जगजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही। चारों आरोपियों को विधिसम्मत कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button