Chhattisgarh

CG NEWS : जनदर्शन में आए 32 आवेदन, कलेक्टर राहुल वेंकट ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

CG NEWS : 32 applications received during Jan Darshan, Collector Rahul Venkat gave instructions for immediate solution

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर । CG NEWSकलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को 32 आवेदनों का त्वरित और समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में जिले के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी छोटी-बड़ी समस्याएं सीधे कलेक्टर के सामने रखीं। इनमें भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने, वेतन भुगतान, सीमांकन, विद्युत विस्तार, रोजगार, धान की बिक्री राशि, और न्यायालयीन प्रकरणों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।

कुछ मुख्य आवेदन इस प्रकार रहे:

  1. गौतम दास (चिरमिरी) – रोजगार दिलाने के संबंध में
  2. मनोज सिंह (तिलोखन) – धान बिक्री की राशि न मिलने की शिकायत
  3. समस्त ग्रामवासी (खैरबना व परसगढ़ी) – गांव में विद्युत विस्तार की मांग
  4. प्रमोद तिवारी (देवगढ़) – पीएम आवास योजना से वंचित किए जाने पर आपत्ति
  5. राजीव लोचन (चिरमिरी) – वेतन भुगतान व DIO कार्यवाही रोकने की मांग
  6. शाईस्ता जरी, नूरजहाँ बेगम – सेवा विस्तार व भूमि मामलों में आवेदन
  7. सरपंच (खैरबना) – हैंडपंप खनन की मांग

कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनदर्शन आमजन की समस्याओं को समाधान के लिए सबसे प्रभावी माध्यम है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

सूत्रों के अनुसार, कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया गया ताकि आवेदनकर्ता को जल्द से जल्द राहत मिल सके। यह जनदर्शन एक बार फिर प्रशासनिक पारदर्शिता और संवेदनशीलता का उदाहरण बन गया है।

 

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button