EntertainmentNational

Krrish 4 में ऋतिक रोशन के साथ जलवा बिखेरेंगी प्रियंका चोपड़ा, जादू की भी हो सकती है वापसी, फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट…

मुंबई। Krrish 4 : बॉलीवुड के सबसे आइकोनिक सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी कृष के चौथे पार्ट को लेकर एक बार फिर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। 2003 में कोई मिल गया से शुरू हुआ ये सफर अब कृष 4 के साथ एक नए मोड़ पर पहुंचने वाला है – और इस बार सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि नॉस्टैल्जिया का तड़का भी लगेगा।

Krrish 4 : ऋतिक और प्रियंका की वापसी
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष 4 में एक बार फिर ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी देखने को मिलेगी। फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं, क्योंकि कोई मिल गया, कृष और कृष 3 में इस जोड़ी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने दिल से पसंद किया है। प्रियंका एक बार फिर “प्रिया” के किरदार में नज़र आ सकती हैं।

Read More : Krrish 4 : धमाकेदार होगा ‘कृष 4’, ऋतिक रोशन का देखने मिलगा ट्रिपल रोल, रेखा और प्रीति जिंटा भी हो रही वापसी!

Krrish 4 : ऋतिक अब बनेंगे डायरेक्टर
इस बार ऋतिक रोशन न सिर्फ लीड रोल में होंगे बल्कि निर्देशन की कमान भी खुद संभालेंगे। वे इस प्रोजेक्ट के हर पहलू में एक्टिव हैं और राइटर्स की टीम के साथ मिलकर स्क्रिप्ट को निखारने में जुटे हैं। राकेश रोशन ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि इस बार कृष 4 ऋतिक के निर्देशन में बनेगी।

Krrish 4 : क्या जादू की होगी वापसी
23 साल बाद फिर से “जादू” बड़े पर्दे पर वापसी कर सकता है। कोई मिल गया में इस एलियन किरदार ने जो जादू चलाया था, वो आज भी भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इसे एक बार फिर स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं – और इस बार जादू के साथ नई टेक्नोलॉजी और एक्शन का लेवल भी पहले से कहीं ज्यादा ग्रैंड होगा।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button