Positive News : बस्तर के जंगल से सकारात्मक खबर, नक्सली पीडि़ता से जवान ने की शादी, मुख्यधारा से जुडऩे का प्रयास

रायपुर। Positive News : नक्सलवाद से ग्रस्त बस्तर के सुदूर जंगलों से सकारात्मक खबरें आ रही है. जैसे-जैसे नक्सली हिंसा से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं और जीवन के मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं, वैसे-वैसे आत्मसमर्पित नक्सलियों के जीवन के साथ ही क्षेत्र में भी विकास की बंयारें बह रही है.
Read More : Big Breaking : NIA को मिली बड़ी सफलता, नक्सली बांद्रा ताती को किया गिरफ्तार, 10 जवानों की हत्या का है मुख्य आरोपी
Positive News : ज्ञात हो कि अभी हाल ही में दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के मेंढका डोबरा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्ग सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले भर के 22० वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे जिसमें एक जोड़ा पूर्ववर्ती नक्सली हिड़मा और देवा का गांव से एक नक्सल पीडि़ता के साथ तैनात जवान ने विवाह करके नई जीवन की शुरूआत की है.
Read More : CG News : रील्स वाली टीचर मैडम को डिस्टर्ब किया तो,.. मिलती है छात्रों को टीसी देने की धमकी,.. जानें क्या है पूरा मामला
Positive News : गौरतलब है कि केन्द्र सहित राज्य सरकार द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने का प्रयास रंग ला रही है. जिसका प्रभाव भी उक्त सामूहिक विवाह आयेाजन में भी देखने में आया, जिसमें 22० जोड़ों में नियद नेल्ला नार गांव के दो जोड़ों ने भी सात जन्मों तक साथ जीने-मरने की कसमें खाकर परिणय सूत्र में बंधे.