CrimeNational

Murder : मां-बेटे की सनसनीखेज हत्या! इस वजह से दिया वारदात को दिया अंजाम, गांव पसरा सन्नाटा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

 

कौशांबी। Murder : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चायल क्षेत्र के काजू गांव में हुए मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी शनि कुमार सरोज को पुलिस ने बुधवार सुबह देवरिया के भटनी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। वह बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन कौशांबी पुलिस की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उसे धर दबोचा। मामले में एक अन्य आरोपी शांति देवी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

सोमवार की रात काजू गांव में संगीता देवी और उनके बेटे सरबजीत की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस नृशंस वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी शनि कुमार सरोज और उसकी मां शांति देवी फरार हो गए थे। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपियों का पीछा किया और शनि की लोकेशन वाराणसी से भटनी जाने वाली ट्रेन में मिलने के बाद उसे दबोच लिया गया।

Read More : Abhanpur Murder : हत्या का सनसनीखेज मामला, 2 साल की छोटी बच्ची छीन गई जान

Murder : चरवा थाना प्रभारी से मिली सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप पांडेय और जीआरपी एसओ दिनेश सिंह ने भटनी रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर शनि को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार के सिवान जिले में अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेने जा रहा था।

मृतक सरबजीत के पिता संगमलाल इस हादसे के बाद पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में उनकी बिरादरी का अकेला घर था, जबकि आसपास पासी, पाल और यादव बिरादरी के लोग रहते हैं। उनका छोटा बेटा सत्यजीत घर पर मौजूद था, लेकिन जब हमला हुआ तो कोई भी पड़ोसी मदद के लिए आगे नहीं आया। अगर कोई रोकता तो उनकी पत्नी और बेटे की जान बच सकती थी।

Read More : Kawardha Murder : कवर्धा से दिल दहला देने वाली घटना, सनकी आशिक ने की प्रेमिका की माँ की हत्या,

Murder : बेटे की शादी की चल रही थी तैयारी, कुदरत ने छीन लिया सब कुछ
पिता संगमलाल ने गमगीन स्वर में बताया कि वे अपने बेटे सरबजीत की शादी की तैयारियों में लगे थे। संगीता देवी रिश्तेदारी में लड़की देखने को लेकर उत्साहित थीं और जल्द ही शादी तय करने की बात कर रही थीं। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

Murder : छेड़खानी के विवाद में हुई थी हत्या
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या छेड़खानी के विवाद में की गई थी। सीओ सत्येंद्र तिवारी के अनुसार, आरोपी श्रवण ने बताया कि मृतक सरबजीत का छोटा भाई सत्यजीत उसकी बहन से छेड़खानी करता था। जब एक दिन उसकी चप्पल श्रवण के घर मिली, तो उसका भाई शनि गुस्से से बेकाबू हो गया। वह कुल्हाड़ी लेकर सत्यजीत के घर पहुंचा और श्रवण भी गड़ासा लेकर उसके पीछे चल पड़ा।

इसी दौरान सत्यजीत के बचाव में उसकी मां संगीता और बड़ा भाई सरबजीत आ गए। लेकिन हमलावर नहीं रुके और सरबजीत पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। मां ने जब बचाने की कोशिश की तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button