Business

Nissan starts : गर्मी में राहत की सौगात: निसान ने शुरू किया फ्री एसी चेकअप कैंप, ग्राहकों को ऐसे मिलेंगे डिस्काउंट और स्पेशल सर्विस

Nissan starts : Gift of relief in summer: Nissan starts free AC checkup camp, customers will get discounts and special service like this

मुंबई। Nissan starts : जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, वैसे ही गाड़ियों के एयर कंडीशनर की अहमियत भी बढ़ती जा रही है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Nissan Motor India ने देशभर में एक खास सर्विस पहल की शुरुआत की है। कंपनी ने 15 अप्रैल 2025 से फ्री एसी चेकअप कैंपेन की शुरुआत की है, जो 15 जून 2025 तक चलेगा।

Nissan starts इस दो महीने की अवधि में ग्राहक निसान की देशभर की 123 अधिकृत सर्विस वर्कशॉप्स पर जाकर अपने वाहन के एयर कंडीशनर की मुफ्त जांच करवा सकते हैं। यही नहीं, कंपनी इस दौरान लेबर चार्ज पर 10% और वैल्यू एडेड सर्विसेज (VAS) पर 15% तक की छूट** भी दे रही है।

कस्टमर केयर को दी गई प्राथमिकता
Nissan starts निसान मोटर इंडिया का कहना है कि इस कैंपेन का उद्देश्य ग्राहकों को भीषण गर्मी के दौरान एसी से जुड़ी किसी भी परेशानी से बचाना है। कंपनी के प्रशिक्षित तकनीशियन, केवल जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स का उपयोग करते हुए, हर वाहन की स्थिति के अनुसार एसी की जांच और मरम्मत करेंगे।

बुकिंग का आसान तरीका
Nissan starts निसान के ग्राहक इस सेवा का लाभ लेने के लिए Nissan One ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विस अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। इससे ग्राहकों को वर्कशॉप में लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।

  • क्यों है ये खास?
  • मुफ्त एसी जांच पूरे भारत में
  • प्रशिक्षित टेक्नीशियन द्वारा सर्विस
  • जेन्युइन पार्ट्स का इस्तेमाल
  • स्पेशल डिस्काउंट्स और वैल्यू एडेड ऑफर्स
  • ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

 

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button