Naxali Surrender : 11 लाख के ईनामी 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर । Naxali Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सली क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. 11 लाख रूपए के पांच ईनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 8 लाख रूपए के ईनामी पीजीएलए कंपनी नंबर के 2 सदस्य, 2 लाख रूपए ईनामी गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी के सदस्य शामिल हैं. जवानों के लिए यह बड़ी सफलता है.
Read More : Naxalwad : नक्सलियों ने किया बिरियाभूमि के पूर्व सरपंच की हत्या, पर्चें में बताया भाजपा कार्यकर्ता
Naxali Surrender : समर्पण किए माओवादियों ने बताया कि नक्सलियों के भेदभाव पूर्ण नीति और विचारधारा से परेशान होकर मुख्य धारा में जुडऩे और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर उन्होंने खुद को सरेंडर किया है. बताते चले कि केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर नक्सलियों के खात्मे की प्रभावी योजना बना रही है. जिसका व्यापक प्रभाव पड़ा है और लगातार आर्मी की कार्रवाई से भी नक्सलियों का हौसला टूटा है.
Read More : CG News : ट्रक की टक्कर से स्कुटी सवार की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रख मचाया हंगामा
Naxali Surrender : उनके पास आरपार की लड़ाई लडऩे के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रह गया है या खुद को कानून के अंतर्गत सरेंडर करना वे बेहतर मान रहे हैं. अब तक विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 473 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है.बीजापुर एसपी डॉ.जितेन्द्र यादव, सीआरपीएफ 2०2 कमांडेंट अमित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार व अन्य सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारियों के सामने उक्त पांच माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.