National

BIG ACCIDENT : एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की मौत

कन्नौजBIG ACCIDENT : आज तड़के कन्नौज में भीषण हादसे की खबर आ रही है. हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई है. घटना में 5 डॉक्टरों की मौत हो गई है.सभी डॉक्टर मिनी पीजीआई सैफई में तैनात थे. वही एक डॉक्टर घायल बताया जा रहा है. सभी डॉक्टर एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सम्बंधित अधिकारी पहुंच चुके हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच कर जांच में जुट चुकी है.

Read More : BIG ACTION : तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी पर गिरी गाज, किया गया लाइन अटैच, सत्येन्द्र सिंह होंगे नया थाना प्रभारी  BIG ACCIDENT  

BIG ACCIDENT : मरने वालों में डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव शामिल हैं. जानकारी की मानें तो ये ये सभी पीजी स्टूडेंट थे.

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button