MURDER : 70 की उम्र में इश्क का जुनून बना कातिल, प्यार, धोखा और कत्ल की खौफनाक कहानी…
MURDER : At the age of 70, the passion of love becomes a murderer, a horrifying story of love, betrayal and murder...

अमृतसर। MURDER : अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्यार, धोखा और कत्ल की खौफनाक कहानी ने सबको चौंका दिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अमर सिंह और 50 साल की महिला बलविंदर कौर को गिरफ्तार किया है, जिन पर बलविंदर के पति कश्मीर सिंह की हत्या का आरोप है। हत्या के बाद दोनों फरार चल रहे थे और पुलिस दो महीने से उनकी तलाश में थी।
READ MORE : BREAKING NEWS : गैस लीक होने से लगी भीषण आग, दो की दर्दनाक मौत…चार झुलसे
MURDER दो महीने पहले बुटारी और ब्यास रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला था। बाद में उसकी पहचान निक्का रय्या खुर्द गांव के कश्मीर सिंह के रूप में हुई। शव पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान थे। कश्मीर सिंह के बेटे साजन सिंह ने शव की पहचान की थी।
READ MORE : BIG NEWS : सीबीआई की बड़ी कार्रवाई – डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
MURDER जांच के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शक बलविंदर कौर पर गया, जिसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में बलविंदर टूट गई और उसने कुबूल किया कि उसके प्रेमी अमर सिंह ने उसके पति की हत्या की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को मोटरसाइकिल पर लादकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या लगे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई दातर और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि जब प्यार हदें पार कर जाए, तो वह विनाश का कारण भी बन सकता है।