CRIME : सात जन्मों के रिश्ते का खौफनाक अंत, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, वजह जान दांतो तले उंगली दबा लेंगे आप

सरगुजा। CRIME : जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सात जन्मों तक जीने मरने की कसम खाने वाली पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर अपने पति को मौत की नींद सुला दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। यह मामला मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर गांव का है।
Read More : Cyber Crime : बैंक खातों में लाखों रूपए ट्रांसरफर ?, सावधान अंजानें में आप भी ना फंस जायें किसी बड़ी मुसीबत में
CRIME : बताया जा रहा है कि शराब के नशे में मृतक पति रोज पत्नी से विवाद करता था। इससे तंग आकर आरोपी पत्नी इहारो ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई है। मृत पति का नाम बलीराम मांझी बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है।