Entertainment

Bollywood News : कॉमेडी का फुल डोज़! तमन्ना भाटिया ‘नो एंट्री 2’ में आएंगी नजर, सलमान-अनिल की जगह अब होंगे ये…

Bollywood News : Full dose of comedy! Tamannaah Bhatia will be seen in 'No Entry 2', these people will replace Salman and Anil...

मुंबई | Bollywood News : लंबे इंतजार के बाद सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल ‘नो एंट्री 2‘ आखिरकार बनने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं, और अब इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बार फिल्म में नई स्टारकास्ट के साथ जबरदस्त हंसी का तड़का लगने वाला है।

Bollywood News रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को फिल्म में एक लीड रोल के लिए साइन किया गया है। ये उनके लिए कॉमेडी फिल्मों में एक शानदार वापसी होगी। उनका किरदार कुछ हद तक 2005 में बिपाशा बसु द्वारा निभाए गए ग्लैमरस रोल जैसा होगा।

वरुण, अर्जुन और दिलजीत की मजेदार तिकड़ी

फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे। इन तीनों की कॉमिक टाइमिंग और एनर्जी को देखते हुए दर्शकों को इस बार एक बिल्कुल नया फ्लेवर मिलने वाला है। हालांकि, सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को मिस करने वाले फैंस के लिए थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है।

READ MORE : Mumbai News : देश के गुमनाम नायकों को सलाम: ज़ी सिनेमा पर 20 अप्रैल दोपहर 12 बजे देखिए ‘अग्नि’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर

पहले वाले एक्टर्स क्यों नहीं लौटे?

Bollywood News निर्माता बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पुरानी स्टारकास्ट की डेट्स मिलने में दिक्कतें थीं। उन्होंने कहा, “इस तरह की फिल्म के लिए हमें लगभग 200 दिन की संयुक्त डेट्स चाहिए थीं, जो संभव नहीं हो सका।”

दिवाली 2025 को होगी रिलीज़

बोनी कपूर ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई 2025 में शुरू होगी और इसे 26 अक्टूबर, 2025 को दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। साथ ही तमन्ना भाटिया के साथ-साथ अदिति राव हैदरी के भी फिल्म में शामिल होने की चर्चा है। ऐसे में फिल्म का ग्लैमर और कॉमिक पंच दोनों ही शानदार रहने की उम्मीद है।

Bollywood News कुल मिलाकर ‘नो एंट्री 2’ एक मजेदार रोलर-कोस्टर साबित हो सकती है, जिसमें नए कलाकारों की ताजगी और कॉमेडी की पुरानी चमक दोनों का मेल देखने को मिलेगा।

READ MORE :  BSNL New Recharge Plan : हर महीने रिचार्ज की झंझट खत्म! BSNL लाया सुपर किफायती प्लान, मिलेंगे 100 रुपये में सालभर की कॉलिंग और हर महीने 3GB डाटा

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button