EntertainmentInternationalNationalSports

RCB Unbox Event 2025 : चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज होगा धमाल, RCB अनबॉक्स इवेंट में लगेगा मनोरंजन का तड़का, विराट को देखें पहुंचेगी भारी भीड़

 

नई दिल्ली। RCB Unbox Event 2025 : आईपीएल 2025 के 18वें संस्करण की शुरुआत में अब महज 5 दिन का समय बचा है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन उससे पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जहां खिलाड़ियों का भव्य स्वागत होगा।

RCB Unbox Event 2025 : स्टेडियम में विराट कोहली की एंट्री पर मचेगा शोर

RCB के सुपरस्टार विराट कोहली शनिवार को टीम से जुड़ चुके हैं और आज वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में हजारों फैंस के सामने उतरेंगे। इस बार टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को सौंपी गई है। फैंस इस इवेंट में RCB के नए कप्तान का जोशीला स्वागत करेंगे।

Read More : DC W vs RCB W, WPL 2025 : आज फिर देखने को मिलेगा रोमांचक मुकाबला, दिल्ली और बेंगलुरु के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 की टिकट और टाइमिंग

– टिकट कहां से खरीदें?
RCB की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक किए जा सकते हैं।
– टिकट की कीमत
800 रुपये से क।
– इवेंट का समय
आज 17 मार्च को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
– लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
RCB की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर 99 रुपये में उपलब्ध होगी।

Read More : King Kohli vs Babar : बाबर या विराट कोहली…. कौन है असली किंग? पकिस्तान पूर्व क्रिकेटर कह दी दिल की बात, कई दिग्गज भी हुए सहमत…

RCB Unbox Event 2025 : म्यूजिक और एंटरटेनमेंट का तड़का

RCB अनबॉक्स इवेंट में संगीत और मनोरंजन का जबरदस्त आयोजन होगा।
– टिम्मी ट्रम्पेट (ऑस्ट्रेलियाई डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर)
– हनुमानकाइंड
– संजीत हेगड़े
– सावरी बैंड

RCB Unbox Event 2025 : RCB कैंप में जोश हेजलवुड की वापसी

RCB टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी शामिल हो चुके हैं। चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button