Mandsaur News :मंदसौर में बाला साहेब ठाकरे की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, मां शिवना की सफाई के लिए जल सत्याग्रह आयोजित
Mandsaur News :मंदसौर में बाला साहेब ठाकरे की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, मां शिवना की सफाई के लिए जल सत्याग्रह आयोजित

Mandsaur News : मंदसौर : शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला मंदसौर द्वारा हिंदू हृदय सम्राट सर सेनापति शिवसेना संस्थापक बाला साहेब जी की जन्म जयंती मंदसौर जिला मुख्यालय पर बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी और मां शिवना के घाटों पर श्रम दान कर मां शिवना के जल में जो गंदा पानी मिल रहा है उसको बंद करने के लिए मां शिवना की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन करवाने हेतु जल सत्याग्रह भी किया जाएगा जिससे मां शिवना की आवाज शासन प्रशासन, नगर पालिका तक पहुंच सके और इसकी व्यवस्था सुधर सके.
Mandsaur News :इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील जी शर्मा शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ और शिवसेना उपराज्य प्रमुख रघुवीर दास बैरागी महिला आघाड़ी सेना उपराज्य प्रमुख श्यामा देवी नायक शिवसेना जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया महिला आघाड़ी सेना जिला प्रमुख किरण दुबे शिवसेना जिला संपर्क प्रमुख केशुराम जी बैरागी जिला प्रभारी शुभम सिंह कच्छावा युवा शिवसेना जिला प्रमुख विकास सूर्यवंशी युवा शिवसेना जिला प्रभारी दीपक जोशी शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह गौड़ सहित सैकड़ो पदाधिकारी व शिवसेनिक रहेंगे। शिवसेना जिला मंदसौर द्वारा जिले की सभी इकाइयों के सभी जिला पदाधिकारीयो से तहसील पदाधिकारियों से शिवसेनिक साथियों से निवेदन किया जाता हैं आप इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।