Chhattisgarh
Gariaband News: वन विभाग ने लकड़ी से भरे ट्रक को किया जब्त, तीन दिनों से लकड़ी की कटाई, लेकिन वन विभाग को इसकी सूचना ही नहीं थी
Gariaband News: वन विभाग ने लकड़ी से भरे ट्रक को किया जब्त, तीन दिनों से लकड़ी की कटाई, लेकिन वन विभाग को इसकी सूचना ही नहीं थी

Gariaband News: गरियाबंद: वन विभाग ने लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। इस कार्यवाही में ग्रामीणों की मदद से रास्ता रोका गया और ट्रक को पकड़ा गया। यह ट्रक रावणडिग्गी वन क्षेत्र की लकड़ी से भरा था।
Gariaband News: जानकारी के मुताबिक, तीन दिनों से लकड़ी की कटाई का कार्य जारी था, लेकिन वन विभाग को इसकी सूचना नहीं थी। ट्रक चालक ने जाँच के दौरान अधूरे दस्तावेज़ पेश किए, जिससे अवैध परिवहन की आशंका और बढ़ गई है। अब वन विभाग ने कटाई स्थल पर पहुँचकर मामले की गहरी छानबीन शुरू कर दी है।