Chhattisgarh

Local News : पंचायत सचिवों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, नगाड़ा बजाकर करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

खरोरा/रोहित वर्माLocal News : शासकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलन में बैठे पंचायत सचिवों की मांग पर राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की पहल नहीं होने से अब पंचायत सचिव संगठन ने आंदोलन को और उग्र करने का ऐलान किया है. इसके तहत 2 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। अब सरकार को जगाने नगाड़ा बजाएंगे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

क्रमिक भूख हड़ताल से लेकर रामायण गान गाकर नगाड़ा बजाकर विरोध करेंगे। पंचायत सचिव 6 अप्रैल तक जनपद स्तर पर हड़ताल 7 अप्रैल को जिला स्तर पर रैली निकाल कर प्रधानमंत्री जी के नाम से ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे । इस संबंध में ब्लॉक पंचायत सचिव संघ तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष भरत लाल वर्मा संगठन सचिव एवं रायपुर जिला मीडिया प्रभारी कोमल प्रसाद साहू ,प्रदेश मीडिया प्रभारी चिंतामणी साहू ने बताया कि मोदी की गारंटी होने के बाद भी पंचायत सचिव की एकमात्र मांग शासकीयकरण को 1 साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं किया जा रहा है।

Read More : Local News : आलोक श्रोती ने प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा, जिला शिक्षा अधिकारी से की शिकायत

पंचायत सचिव करीब माह भर से आंदोलन कर रहे हैं इसके बावजूद उनकी मांगों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है । ऐसे में शासन प्रशासन को जगाने अब चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा इसके बावजूद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे 8 अप्रैल को जनपद स्तर पर नगाड़ा बजाकर विरोध जताएंगे।

Local News : 9 अप्रैल को जनपद स्तर पर रामायण गान करेंगे ,10 अप्रैल को धरना स्तर पर महावीर जयंती मनाएंगे, 11 अप्रैल को जनपद स्तर पर क्रमिक भूख धरना स्थल पर एवं 12 अप्रैल को सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

Read More : Local News : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द निराकरण का मिला आश्वासन

Local News : 14 अप्रैल को धरना स्थल पर बाबा अंबेडकर की जयंती मनाएंगे ,15 से 19 अप्रैल तक जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल 20 अप्रैल को प्रदेश के सभी सचिव जंतर मंतर दिल्ली कूच करेंगे ,21 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे । जिसके लिए पंचायत सचिवों द्वारा रेल मार्ग से जाने हेतु टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दिया गया है।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button