
इंदौर। Constable Punished : मध्यप्रदेश के इंदौर के एक कांस्टेबल को उनका फिल्मी शौक महंगा पड़ गया। दरअसल कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में तंवर फिल्म पुष्पा’ के किरदार ‘शेखावत सर’ की नकल करते हुए सिगरेट पीते और बिना हेलमेट बाइक पर पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ एक युवक बाइक चला रहा है, जो भी फिल्मी अंदाज में नजर आ रहा है।
यह वीडियो वायरल होते ही तंवर को न केवल सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, बल्कि विभाग ने भी कड़ी कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच से उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी पर भेज दिया गया। हेलमेट न पहनने पर उनका चालान काटा गया और सिगरेट पीने के लिए नगर निगम ने उन पर स्पॉट फाइन लगाया। इसके अलावा, पीआरटीएस डीआईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
Read More : Ajab-Gajab : डॉगी के बर्थडे में 5 लाख का खर्चा! 40 हजार रूपए का कटा केक, डीजे और लाइव म्यूजिक में थिरके लोग (Constable Punished)
Constable Punished : वीडियो में तंवर गंजे सिर के साथ लोगों का फिल्मी अंदाज में अभिवादन करते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अब तक 0.8 मिलियन (800,000) व्यूज बटोर चुका है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इसे अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई। हालांकि, तंवर का कहना है कि उन्होंने यह वीडियो खुद नहीं बनाया और न ही इसे अपलोड किया। उनके अनुसार, वह केवल बाइक पर पीछे बैठे थे, और वीडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बनाकर अपलोड किया।
Constable Punished : भले ही तंवर इस मामले में खुद को निर्दोष बता रहे हों, लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने की वजह से उन पर कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच अभी जारी है, और दोषी पाए जाने पर आगे भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।