Local News : “एकल एक्सपो” का उप मुख्यमंत्री साव की धर्मपत्नी ने किया उदघाटन, महिलाओं के बीच पहुंच हौसला बढ़ाया,किया प्रोत्साहित

रायपुर। Local News : वन बंधु परिषद महिला समिति रायपुर चैप्टर द्वारा 21 व 22 अक्टूबर को समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय एकल एक्सपो का उदघाटन उपमुख्यमंत्री अरुण साव की धर्मपत्नी मीना साव द्वारा किया गया, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि एक्सपो से अर्जित होने वाली धन राशि को एकल विद्यालयों के माध्यम से वनवासीयो को लाभ पहुंचाया जाएगा।
Read More : CG NEWS : कथा वाचक युवराज पांडे और तुषार मिश्रा पर मामला दर्ज, आदिवासी समाज में भारी आक्रोश Local News
वही प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल ने बताया की इस एक्सपो के माध्यम से स्वावलंबी महिलाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे घर से लघु उद्योग संचालित करने वाले महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। इस मौके पर हाइकोर्ट अधिवक्ता नौशीना आफरीन, कविता अग्रवाल व हर्षिका साहू मुख्य रूप से मौजूद रही।
Local News : एक्सपो में अध्यक्ष कांता सिंघानिया,उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल,सचिव सरिता रेखानी,मीडिया प्रभारी कविता राठी,संध्या गुप्ता,मनीषा सिंघानिया,राजश्री गुप्ता,सविता गुप्ता,माला लम्बा,सुनीला अग्रवाल,गौरी अवधिया,त्रिवेणी अग्रवाल,सुनीता मोदी,अर्चना अग्रवाल,उमा चांदीरमणि,हर्षिता दीवान,पूजा,प्रीति शर्मा,शैल यदु,रेणुका,सुधा,बॉबी जैन उपस्थित थे।