Bacheli News : फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2025: एनएफसी बचेली ने दुर्ग हीरोज को 2-0 से हराया,
Bacheli News : फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2025: एनएफसी बचेली ने दुर्ग हीरोज को 2-0 से हराया,

Bacheli News : फकरे आलम खान/बचेली : चतुर्थ छत्तीसगढ़ राज्य फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2025 (पुरूष)का42वा मैच दुर्ग हीरोज दुर्ग विरुद्ध एनएफसी फ़ुटबाल क्लब बचेली जिला दंतेवाड़ा के मध्य केंद्रीय विद्यालय के फुटबाल मैदान बचेली में 10मार्च सोमवार को टीजे शंकर राव सचिव संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) बैलाडीला आयरन ओर माइंस बचेली समूह बचेली के मुख्य आतिथ्य एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ीयो के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ और मैच का अंतिम परिणम एन एफ सी बचेली दंतेवाड़ा 2-0 से विजयी रहा।
Bacheli News : दंतेवाड़ा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री रविमण्डल जी ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक समपन्न करने में एन एम डी सी स्थानीय प्रबंधन एवं श्रमिक संघ का भरपुर सहयोग एवं मार्गदर्शन सराहनीय योगदान मिल रहा है ।आज के इस मैच दौरान फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाडी जिला फुटबॉल संघ सचिव श्री जॉन वेल्डनजी,छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष एवं दंतेवाड़ा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री रविमण्डल जी,श्री डी के साहू सचिव दंतेवाड़ा जिला कबड्डी संघ दंतेवाड़ा पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ,वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी श्री आर के लाल दीपक पासवान ,निरंजन, राजेन्द्र प्रसाद इस मैच के संयोजक एवं फूटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री किशन लाल जी,श्री बबलू बहादुर, श्री अमित दीक्षित, श्री सूरज ,श्री याकूब,श्री राजू टामो,श्री तुनाराम गिरी,श्री देव सलाम,शमरेश मण्डल विनोद टोप्पो सहित सैकड़ों फुटबाल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का पूरा कुशल संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी प्रदीप प्रधान द्वारा किया।मैच के मुख्य निर्णायक श्रीअजित यलमसहायक निर्णायक प्रथम रोहित थाकिरव द्वितीय श्री मोतीलाल एवं चतुर्थ निर्णायक श्री बी सूरज मैच कमिश्नर श्री विश्वजीत भटटाचार्य ने आज के मैच को निर्विवाद रूप से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये।