National

BREAKING NEWS : चुनाव आयोग की हाई-लेवल बैठक में बड़ा फैसला, अब वोटर आईडी भी होगा आधार से लिंक

BREAKING NEWS : Big decision in the high-level meeting of the Election Commission, now Voter ID will also be linked to Aadhaar

नई दिल्ली | BREAKING NEWS : पैन कार्ड के बाद अब वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का कार्य मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत किया जाएगा। इसके लिए यूआईडीएआई और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ जल्द ही परामर्श शुरू होगा। BREAKING NEWS

चुनाव आयोग और यूआईडीएआई के तकनीकी विशेषज्ञ इस प्रक्रिया को साइबर सुरक्षा और डेटा गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए लागू करेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा ताकि मतदाता पहचान प्रणाली को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सके।

निर्वाचन अधिकारी ने बयान जारी कर बताया कि संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, मतदान का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को दिया जाता है, जबकि आधार केवल पहचान स्थापित करता है। इसी कारण, वोटर आईडी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया संविधान और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) के प्रावधानों के तहत की जाएगी। यह कार्य सुप्रीम कोर्ट के 2023 के फैसले के अनुरूप होगा। BREAKING NEWS

READ MORE : MS Dhoni New Look : IPL 2025 की उलटी गिनती शुरू, महेंद्र सिंह धोनी का ‘एनिमल’ अवतार मचा रहा धूम…देखें Video

आगामी चुनावों को और अधिक पारदर्शी और समावेशी बनाने के उद्देश्य से, चुनाव आयोग ने पहली बार राष्ट्रीय और राज्य स्तर की सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों से 30 अप्रैल 2025 तक सुझाव मांगे हैं।

सरकार ने संसद को बताया कि वोटर आईडी-आधार लिंकिंग प्रक्रिया स्वैच्छिक होगी और इसके लिए कोई निर्धारित समयसीमा या लक्ष्य तय नहीं किया गया है। साथ ही, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि जो नागरिक अपने वोटर आईडी को आधार से जोड़ना नहीं चाहते, उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाएंगे। BREAKING NEWS

READ MORE :  Amazon : अमेजन फिर करने जा रही है बड़े पैमाने पर छंटनी, 14,000 मैनेजर पद होंगे प्रभावित…कंपनी को सालाना होगी इतनी बचत

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button