Today Gold Price : आसमान छूने लगा सोने का भाव, चांदी ने तरेरी आंखें, तुरंत करें चेक …

Today Gold Price : नई दिल्ली। सोना खरीदना आज हर किसी का सपना होता है.जो लोग आसानी से पूरा नहीं कर पाते हैं. और सपना बनकर ही रह जाता है. क्या आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं. तो आपके लिये अच्छी खबर है. इस खबर को अंत तक अवश्य पढ़ें। दरसल, शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग अपनी गाढ़ी कमाई खर्च कर सोना खरदते हैं. और अपनों को गिफ्ट करते हैं. जिससे रिश्तों मजबूत होते हैं. अगर आप भी कमजोर पड़ रही रिश्तों में मिठास लाना चाहते हैं. तो तुरंत सोना ख़रीदी करें।
Read More : Gold Rate Today : सोने के दाम में भारी इजाफा, कल के मुकाबले 1,313 रूपए बढ़ गए दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 10.58 डॉलर बढ़कर 2,861.26 डॉलर में कारोबार कर रहा है. वही चमकीली धातु चांदी -0.41 डॉलर घटकर 31.82 में कारोबार कर रही है.
Today Gold Price : viralchhattisgarh ने पहले ही आगामी दिनों में सोना 85 हजार पार जाने की बात कही गई थी. जो आज सच हो गया है. 24 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 86700 रुपये के पार चला गया है. इस बढ़ोत्तरी से जहां निवेशकों के चेहरे खुसी से झूमने लगे हैं. वही खरीदने वाले के चेहरे तमतमा गये हैं. और सोना खरदी नहीं पाने की चिंता साफ दिखाई दे रही है. सोना में पूरे 300 रुपये की बढ़त देखी जा रही है. दिल्ली में आज 24-22 कैरेट सोना 86820-79600, चेन्नई में 86770-79450, मुंबई में 86770-79450 व कोलकाता में 86770-79450 रुपये में कारोबार कर रहा है.
Read More : Gold Rate Today : सोने के दाम में भारी इजाफा, कल के मुकाबले 1,313 रूपए बढ़ गए दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
Today Gold Price : एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में सोना 1 लाख रुपये के पार जा सकता है. वही चंडी का भाव भी आसमान छू सकती है. जो निवेशकों के लिए अच्छा अवसा साबित हो सकता है, खास मौके पर खरीदने वालों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.