CG Crime : वारंट तामिली के दौरान चोरी की 4 दोपहिया वाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार, कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकारा
CG Crime : वारंट तामिली के दौरान चोरी की 4 दोपहिया वाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार, कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकारा

रायपुर | CG Crime : पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देशानुसार, नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कचना खम्हारडीह निवासी मनोज धीवर के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई। CG Crime
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से उसके पास रखे दोपहिया वाहनों के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह वाहन संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि उसने रायपुर के थाना पंडरी, तेलीबांधा और मंदिर हसौद क्षेत्र से चार दोपहिया वाहन चुराए थे। CG Crime
READ MORE: CG BREAKING : वायरल छत्तीसगढ़ का खबर का असर! प्रतिबंधित हुक्का सामग्रियों की बिक्री करने वाले पान दुकान संचालक और मालिक गिरफ्तार, आरोपी होम डिलिवरी के माध्यम से पहुंचाते थे सामान
आरोपी मनोज धीवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 04 दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,40,000 रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना खम्हारडीह में धारा 35(1), 303(2) बी.एन.एस.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। CG Crime
READ MORE: CG Crime : सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 5 करोड़ रुपये की ठगी, 6 आरोपी गिरफ्तार…50 लाख की संपत्ति जब्त
जप्त वाहन
1. हीरो एचएफ डिलक्स (बिना नंबर)
2. काला रंग का एक्टिवा (बिना नंबर)
3. सफेद रंग का एक्टिवा (बिना नंबर)
4. हीरो मैजिस्ट्रो (बिना नंबर)
READ MORE: Vivo V50 : दमदार कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ 17 फरवरी को लॉन्च होगा Vivo V50, जानिए कीमत
गिरफ्तार आरोपी
मनोज धीवर (21 वर्ष), निवासी – नाला पारा, कचना, थाना खम्हारडीह, रायपुर।