International

Bollywood News : AI ने कर दी राधिका मदान की ब्यूटी ‘सर्जरी’? एक्ट्रेस बोलीं – “Relax, सिर्फ आइब्रो ऊपर की है यार!

Bollywood News : Did AI do beauty 'surgery' on Radhika Madan? The actress said - "Relax, I have just raised my eyebrows!

मुंबई। Bollywood News : बॉलीवुड की टैलेंटेड और डाउन-टू-अर्थ एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनके ‘बदले हुए लुक’ को लेकर। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें राधिका के चेहरे के फीचर्स कुछ अलग नजर आ रहे हैं। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है।

READ MORE : BREAKING NEWS : 20 बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई, 4 घायल…चालक मौके से फरार

Bollywood News वायरल वीडियो में खास तौर पर राधिका की आइब्रो और जॉलाइन बदली हुई दिखाई दे रही है। लोगों ने उनकी तुलना मौनी रॉय से शुरू कर दी और कुछ यूजर्स ने लिखा कि राधिका ने भी खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवा ली है। हालांकि, इस पर राधिका ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “बस इतनी सी आइब्रो ऊपर की AI से? और कर लो यार… ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है।”

READ MORE : Wooden Bike : लकड़ी की साइकिल ने उड़ाए होश, देसी जुगाड़ से बना दी अनोखी सवारी – सोशल मीडिया पर छा गया देसी इनोवेशन

Bollywood News एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि उन्होंने अभी तक कोई कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं कराई है क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर भविष्य में उन्हें लगे कि ऐसा कोई ट्रीटमेंट जरूरी है, तो वो जरूर कराएंगी। लेकिन ये फैसला वो खुद के लिए लेंगी, किसी दबाव या ट्रेंड के कारण नहीं।

READ MORE : Best 5 Bikes : शानदार माइलेज के साथ वाली ये 5 बाइक्स को बनाए अपना, दमदार फीचर्स के मिलेगी बढ़िया लुक्स, जानें पूरी डिटेल्स

Bollywood News इस पूरे मामले के बाद राधिका के फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं। किसी ने लिखा कि उन्हें सर्जरी की नहीं, बल्कि और फिल्में करने की जरूरत है। वहीं एक यूजर ने कहा कि राधिका जैसी हैं, वैसी ही बेहतरीन हैं।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button