
नई दिल्ली। Gold Price : सोने के दाम में आज गिरावट आई हैं। दरअसल हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 मार्च को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 88,506 रुपये से 49 रुपये घटकर 88,457 रुपये पर आ गई है। बीते पांच दिनों तक लगातार सोने की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर थीं, लेकिन आज इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली।
Read More : Gold-Silver Rates : सोने की कीमत में उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज के ताजा रेट
Gold Price : चांदी की कीमतों में भी गिरावट
चांदी की कीमत में भी आज गिरावट दर्ज की गई है। कल के मुकाबले इसमें 548 रुपये की कमी आई है, जिससे एक किलो चांदी अब 97,844 रुपये में मिल रही है। मंगलवार, 18 मार्च को चांदी की कीमत अपने उच्चतम स्तर 1,00,400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी, लेकिन इसके बाद से इसमें 2,556 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
Read More : GOLD PRICE HIKE : 90 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचा सोना, चांदी हुई सस्ती, जानें लेटेस्ट रेट…
Gold Price : प्रमुख महानगरों में सोने की कीमतें
दिल्ली: 22 कैरेट – 82,850 रुपये, 24 कैरेट – 90,370 रुपये (10 ग्राम)
मुंबई: 22 कैरेट – 82,700 रुपये, 24 कैरेट – 90,220 रुपये (10 ग्राम)
कोलकाता: 22 कैरेट – 82,700 रुपये, 24 कैरेट – 90,220 रुपये (10 ग्राम)
चेन्नई: 22 कैरेट – 82,700 रुपये, 24 कैरेट – 90,220 रुपये (10 ग्राम)