Fraud News : रकम दुगना करने का झांसा, 82 लाख रूपए की धोखाधड़ी..भूत-प्रेत का डर..जाने क्या है मामला

बिलासपुर । Fraud News : रकम दुगना करने का झांसा देकर 82 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने मामला सामने आया है. बाद में पैसे की वापस मांगने पर भूत-प्रेत का डर भी दिखाया. बिलासपुर जरहाभाठा में रहने वाले व्यवसायी रितिक हिरवानी ने बताया कि गोल बाजार में कपड़े की दुकान है.
Read More : School Closed : कल बंद रहेंगे जिले के सारे स्कूल, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह…
Fraud News : दीपक केवलानी उर्फ रणवीर से चकरभाठा गुरूद्वारा में सेवादार का काम करता था, जिसने उससे डेढ़ वर्ष पूर्व रकम लेकर दुगना करने का लालच किया. जिसके कहने पर आकर प्रार्थी और भतीजा मयंक लछवानी ने दीपक केवलानी को स्वयं और मार्केट से रकम लेकर उसे दे दिए.
Read More : Bilaspur Railway : बिलासपुर रेल्वे स्टेशन का औचक निरीक्षण, मिले चार अनाधिकृत वेंडर, की गई जुर्माना की कार्रवाई
Fraud News : बाद में रकम वापस मांगने पर दीपक द्वारा रकम डूब जाने की बात कही और उन दोनों को गुमराह करने लगा. यहां तक उसने भूत-प्रेत का डर दिखाकर पैसे वापस करने से मुकरने लगा. जिस पर प्रार्थी द्वारा सिविल लाईन थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया.