Chhattisgarh
Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज! सात जिलों में येलो अलर्ट जारी, जानिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान?

रायपुर। Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
Read More : CG Weather Alert : उत्तर से दक्षिण भारत तक बिगड़ेगा मौसम! छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है, उनमें बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, कवर्धा (केसीजी), कोरबा और मुंगेली शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
Weather Update : इस मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में बना चक्रवातीय सिस्टम है, जो समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर सक्रिय है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।