CG NEWS : स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय निलंबित, फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने का मामला
CG NEWS : स्वास्थ्य विभाग के नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय निलंबित, फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने का मामला

CG NEWS : रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल कवर्धा के नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय को फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में निलंबित कर दिया है। यह आदेश संभागीय सयुंक्त संचालक ने आदेश जारी किया है.
CG NEWS : विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मनीष जॉय ने अपने कर्तव्यों का उल्लंघन करते हुए गलत प्रमाण पत्र जारी किए थे, जिसके कारण उनके खिलाफ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई है।
CG NEWS : इस संबंध में स्वास्थ्य संचालनालय के पत्र के आधार पर मनीष जाँय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा, जिला बेमेतरा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
CG NEWS : स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्रवाई के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कबीरधाम को निर्देश दिए हैं कि वह संबंधित कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभाग को अवगत कराएं। साथ ही जिला बेमेतरा के संबंधित अधिकारियों को भी इस आदेश की जानकारी दी गई है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग की सख्ती और कर्तव्य पालन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, ताकि इस प्रकार के फर्जीवाड़े को रोका जा सके और विभाग की विश्वसनीयता बनी रहे।