Dongargarh Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, शरीर का हुआ ये हाल
Dongargarh Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत, शरीर का हुआ ये हाल

Dongargarh Breaking : डोंगरगढ़: डोंगरगढ़ से लगे ग्राम बिछिटोला के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Dongargarh Breaking : घटना बिछिटोला के पास उस समय हुई जब दोनों युवक अपनी बाइक से जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर चोटें आईं। मृतक युवक का सिर ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह कुचला गया था, जिससे उसके मस्तिष्क का हिस्सा बाहर आ गया।
Dongargarh Breaking : घटना स्थल पर पुलिस का पहुंचना: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।