CrimeChhattisgarh

Cyber Crime : शादी और इन्वेस्टमेंट वेबसाइट्स के नाम पर करोड़ों की ठगी, इंटरनेशनल साइबर गिरोह के मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

Cyber Crime : शादी और इन्वेस्टमेंट वेबसाइट्स के नाम पर करोड़ों की ठगी, इंटरनेशनल साइबर गिरोह के मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

राजनांदगांव | Cyber Crime : राजनांदगांव पुलिस की साइबर सेल ने “मिशन साइबर सुरक्षा” के तहत एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के एक सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पीड़ितों से ठगी गई भारतीय रकम से क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर उसे कंबोडिया स्थित चीनी साइबर ठगों के पास भेजा था। Cyber Crime

इससे पहले भी राजनांदगांव पुलिस ने इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों पर कार्रवाई की थी। यह गिरोह कंबोडिया स्थित एक स्कैम सेंटर के माध्यम से भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। गिरोह SHAADI.COM, ADONI One ग्रुप और CISCO जैसी फर्जी निवेश कंपनियों के नाम से लोगों से ठगी कर रहा था। Cyber Crime

READ MORE: BREAKING NEWS : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों तरफ छाया धुएं का गुबार…बचाव कार्य जारी

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने 60 से अधिक बैंक खातों में 5 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन किया और कई लोगों को ठगा। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। Cyber Crime

मामले का खुलासा कैसे हुआ?

राजनांदगांव के स्टेशन रोड स्थित च्वाइस सेंटर के संचालक रूपेश साहू ने 22 दिसंबर 2024 को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आशुतोष शर्मा नामक व्यक्ति ने 90,000 रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए, जिसके बाद उनका खाता फ्रीज हो गया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की।

READ MORE: Good News : ओपन हार्ट सर्जरी में नया अध्याय! अंबेडकर अस्पताल में कोरोनरी बाईपास सर्जरी की शुरुआत, 72 वर्षीय मरीज को मिला नया जीवन

पहले ही गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने मुख्य आरोपी आशुतोष शर्मा से कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद तीन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। इनमें श्रेणिक कुमार सांघवी (वलसाड, गुजरात), शुभम तिवारी (डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़) और दीपक नरेडी (ग्राम बसंतपुर, छत्तीसगढ़) शामिल थे। इन तीनों को 31 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। Cyber Crime

READ MORE: Valentine’s Day : क्या पुलिस कपल्स को होटल से गिरफ्तार कर सकती है? जानें वैलेंटाइन डे पर कानून क्या कहता है…

मुंबई से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

तीनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह कंबोडिया स्कैम सेंटर के लिए भारत में बैंक खातों की उपलब्धता और ठगी की गई रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलने का काम करता था। इसके बाद मुख्य आरोपी रोहित महेश कुमार वीरवानी को 10 फरवरी 2025 को मुंबई के अंधेरी जोगेश्वरी वेस्ट से गिरफ्तार किया गया। 11 फरवरी को उसे राजनांदगांव लाकर पूछताछ की गई, और कोर्ट ने उसे 13 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। Cyber Crime

READ MORE: Car Accident : कार को भीड़ में घुसाकर लोगों को रौंदा, 20 घायल, मची चीख-पुकार…पुलिस ने ड्राइवर को लिया हिरासत में

ठगी की प्रक्रिया

आरोपी रोहित वीरवानी भारतीय बैंक खातों को साइबर ठगों के लिए उपलब्ध कराता था। ठगी के पैसे को एटीएम से निकालकर क्रिप्टोकरेंसी USDT (U.S. Dollar Tether) में बदलता था और फिर इसे वॉलेट के जरिए कंबोडिया भेजता था।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के और भी सदस्य भारत और विदेशों में फैले हुए हैं। मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन और चार एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। Cyber Crime

READ MORE: Raipur Breaking : रायपुर में हुई डकैती मामले को पुलिस ने 30 घंटे में सुलझाया, 10 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे..

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button