Delhi News : एयरपोर्ट पर दो बड़ी कार्रवाई, खजूर से निकलने लगे सोने के बीज, वजन किया तो हैरान रह गए अफसर…कुछ दिन पहले 27 करोड़ का किया था गांजा जब्त
Delhi News : एयरपोर्ट पर दो बड़ी कार्रवाई, खजूर से निकलने लगे सोने के बीज, वजन किया तो हैरान रह गए अफसर...कुछ दिन पहले 27 करोड़ का किया था गांजा जब्त

Delhi News : दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण कार्रवाई कीं। एक तरफ, विभाग ने खजूर के अंदर छुपाकर लाया गया करीब 15 लाख रुपये का सोना जब्त किया, वहीं दूसरी ओर, चार ट्रॉली बैग्स में छुपाकर लाया गया 27 करोड़ रुपये का गांजा भी बरामद किया।
Delhi News : सोने की बरामदगी बुधवार को हुई, जब एक 56 वर्षीय भारतीय यात्री जेद्दा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। कस्टम अधिकारियों ने स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर यात्री को रोका और उसकी जांच शुरू की। एक्सरे स्कैन और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से गुजरने के बाद शंका होने पर यात्री की बैग की विस्तृत जांच की गई। इस दौरान खजूर के अंदर छुपाकर रखे गए 172 ग्राम सोने के टुकड़े और चेन बरामद हुए, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 15 लाख 13 हजार रुपये थी।
Delhi News : 27 करोड़ रुपये का गांजा जब्त
Delhi News : कस्टम अधिकारियों ने 19 फरवरी को एक अन्य बड़ी कार्रवाई में थाईलैंड से आई दो महिलाओं के पास से गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया। उन्होंने चार ट्रॉली बैग्स से 54 पैकेट गांजा बरामद किया, जिनका कुल वजन 27.08 किलोग्राम था और कीमत करीब 27.09 करोड़ रुपये आंकी गई। महिलाएं फुकेट से दिल्ली आई थीं, और एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उनके बैग्स को संदिग्ध पाकर जांच की, जिससे गांजा बरामद हुआ।
Delhi News : इन दोनों मामलों में कस्टम विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन महिला यात्रियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
READ MORE: CRIME NEWS : मंत्री के बेटे को धमकी, जान से मारने की वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड, एफआईआर दर्ज