
Crime News :पंजाब: पंजाब के रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर में पिछले 14 महीनों में हुई 11 हत्याओं की गुत्थी एक मोबाइल फोन और नारंगी गमछे के जरिये सुलझाई गई। पुलिस ने इस सिलसिले में राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया है। इन हत्याओं की शुरुआत अगस्त में रोपड़ के मनिंदर सिंह की हत्या से हुई। मनिंदर के लापता होने के बाद उनके भाई ने खुद जांच शुरू की और एक संदिग्ध को शव को झाड़ियों में खींचते देखा, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने जब मनिंदर का लापता मोबाइल ट्रैक किया, तो वह जम्मू के सांबा में एक दुकानदार के पास मिला। दुकानदार ने बताया कि उसने यह फोन एक ढाबे से 500 रुपये में खरीदा था।
Crime News :मनिंदर के शव पर मिले नारंगी गमछे ने अहम सुराग दिया। इसी गमछे के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान की। ढाबों में पूछताछ और सुरागों की जांच के बाद पुलिस ने राम स्वरूप को भारतगढ़ गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने 11 हत्याओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
Crime News :पुलिस के अनुसार, राम स्वरूप ट्रक ड्राइवरों, मजदूरों और ढाबा कर्मियों को शारीरिक संबंधों का लालच देकर अपने जाल में फंसाता। जब वे पैसे देने से इनकार करते, तो वह उनकी हत्या कर देता। उसने 9 लोगों को गला दबाकर और 2 को पीट-पीटकर मार डाला।
Crime News : राम स्वरूप ने बताया कि उसने अपनी पहली हत्या अक्टूबर 2023 में फतेहगढ़ साहिब में एक ऑटो चालक की की थी। उसने एक मृतक के शरीर पर ‘धोखेबाज’ तक लिख दिया था। पुलिस ने अब तक 11 में से 5 मृतकों की पहचान कर ली है और बाकी की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
Crime News :राम स्वरूप पहले दुबई और कतर में मजदूरी करता था, लेकिन 2022 में परिवार ने उसे छोड़ दिया, जिसके बाद उसने भटकते हुए जीवन जीना शुरू कर दिया। वह दो दिन से ज्यादा एक जगह नहीं ठहरता था और चोरी किए फोन की सिम भी फेंक देता था। पुलिस अब मृतकों के परिवारों से संपर्क कर एफआईआर दर्ज कर रही है।