National

Serial Killer : मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद मार डालता था, शव से पैर छुकर मांगता था माफी, एक समलैंगिक सीरियल किलर की अजीबो-गरीब दास्तां

नई दिल्ली Serial Killer : पंजाब से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक समलैंगिक सीरियल किलर पहले मर्दों से शारीरिक संबंध बनाता था. फिर कर देता था उसकी हत्या. शारीरिक संबंध बनाने के लिए मर्द उसकी पहली पसंद रहता. पहले वह किसी मर्द को फंसाता फिर उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी कर लेता है, उसके बाद जी खोल कर मजे करता, उसके बाद वह रूह कंपा देने वाले वारदात को अंजाम देता,

Read More : Tilda-Nevra Crime : दूधमुंही बच्ची के साथ महिला ने थाना के सामने लगाई खुद पर आग, जानिए वजह

Serial Killer : वह भी बड़ी बेदर्दी से. मामले का खुलासा तब हुआ जब पंजाब के रोपड़ क्षेत्र के पुलिस ने उक्त समलैंगिक सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसने जो बताया उसे पुलिस भी सुनकर दंग रह गया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार उक्त समलैंगिक सीरियल किलर ने 1० से ज्यादा मर्दों से शारीरिक संबंध बनाया और उन्हें मार डाला.

Read More : Crime News : दर्द से चीखता-चिल्लाता रहा पति, एसिड अटैक के बाद बाथरूम में बंद कर भाग गई बीवी…पुलिस कर रही तलाश

Serial Killer : सबसे अधिक अचंभित कर देने वाली बात यह कि जिन मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या करता उसकी लाश से वह बकायदा पैर छु कर माफी भी मांगता था. पुलिस इस समलैंगिक सीरियल किलर की हत्या करने के अंदाज से आश्चर्य में है. माना जा रहा है कि मानसिक विकृति के चलते उक्त समलैंगिक व्यक्ति आखिर किन कारणों से सीरियल किलर बना इस बात पर पूछताछ एवं जाचं कार्रवाई की जा रही है.

Aaditya Subhash Shrivastava

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम आदित्य सुभाष है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। मुझे वित्त और व्यवसाय के बारे में लिखने या किसी को बताने का बहुत शौक है। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको बिजनेस, फाइनेंस और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button