
नई दिल्ली | Crime News : कर्नाटक के दावणगेरे जिले में चोरों के एक गिरोह ने भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में सेंध लगाकर 17 किलो सोना चुरा लिया था। इस घटना में चोरों ने किसी भी प्रकार का कोई सबूत नहीं छोड़ा था, जिससे पुलिस के लिए मामला सुलझाना कठिन हो गया था। हालांकि, छह महीने तक लगातार प्रयासों के बाद, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और चुराया गया सोना भी बरामद कर लिया।
Crime News सोमवार (31 मार्च) को पूर्वी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दावणगेरे पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है, जिसमें लगभग 17 किलो सोना, जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है, बरामद किया गया है। यह चोरी 26 अक्टूबर 2024 को हुई थी, और पुलिस ने इसमें शामिल छह आरोपियों— विजय कुमार, अजय कुमार, अभिषेक, मंजूनाथ, चंद्रू और परमानंद को गिरफ्तार किया है।
READ MORE : CG BREAKING : चालक की लापरवाही से 50 यात्रियों से भरी बस पलटी, 6 से ज्यादा लोग घायल…मची चीख-पुकार
आईजीपी गौड़ा ने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए दावणगेरे पुलिस ने छह टीमों का गठन किया था। पांच टीमों ने लगातार काम किया और यहां तक कि गिरोह की तलाश में उत्तर प्रदेश तक गए। पुलिस ने बहुत मेहनत से इस गिरोह पर ध्यान केंद्रित किया और अंत में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने चोरी की योजना बहुत ही सावधानी से बनाई थी और किसी भी प्रकार का सबूत या सुराग छोड़ने से बचने की कोशिश की थी। Crime News
#WATCH | Karnataka: Davanagere Police solved a bank theft case from October 2024 and recovered 17 kilograms of gold worth Rs 13 crores. Six people arrested. pic.twitter.com/mGw7VMbYYJ
— ANI (@ANI) March 31, 2025
Crime News पुलिस ने इस सोने को तमिलनाडु के एक कुएं से बरामद किया। यह जांच एक दुर्लभ और जटिल मामले में सफलता थी, जिसमें पुलिस ने न केवल आरोपियों को पकड़ा, बल्कि चुराया गया सोना भी बरामद किया।