CRIME NEWS : नवा रायपुर में नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती

रायपुर। CRIME NEWS : नवा रायपुर व्हीआईपी रोड स्थित अटल नगर क्षेत्र में शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर आज पुलिसिया डंडा चला. बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि इस दौरान 16 चारपहिया एवं 2 दोपहिया वाहन चालकों को धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने का दोषी पाया गया, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चारपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281 व 125(A) BNS के तहत कार्यवाही किया गया है.
Read More : CRIME NEWS : पति को छोड़ भतीजे से प्रेम कर बैठी महिला, बेटे को भी किया दरकिनार, जानिए फिर क्या हुआ
CRIME NEWS : पृथक से धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत वाहन जप्त किए गए। सभी प्रकरणों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों के सख्त पालन के लिए इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।