CRIME NEWS : अवैध रूप से शराब बेचते निगरानी बदमाश अर्जुन देवांगन गिरफ्तार, खमतराई थाना का मामला

रायपुर। CRIME NEWS : थाना खमतराई पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निगरानीशुदा बदमाश अर्जुन देवांगन उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 17.280 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत 8640 आंकी गई है।
CRIME NEWS : घटना 9 फरवरी की है. खमतराई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर, सूखा बांधा तालाब के पास, सुलभ शौचालय के नजदीक एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां निगरानी बदमाश अर्जुन देवांगन उर्फ अमन (पिता जयराम देवांगन, उम्र 28 वर्ष, निवासी दुर्गा चौक, रावाभाठा) को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 96 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन पाई गई।
Read More : CRIME NEWS : नवा रायपुर में नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती
CRIME NEWS : आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 95/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।