Crime News : सुनो जी…टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको, फिर पत्नी ने साजिश रच कर डाला ये कांड, परिवार की खुशियां हमेशा के लिए तबाह
Crime News : सुनो जी…टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको, फिर पत्नी ने साजिश रच कर डाला ये कांड, परिवार की खुशियां हमेशा के लिए तबाह

भोपाल | Crime News : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां सुनसान जगह देखकर पत्नी ने टॉयलेट जाना है कहकर गाड़ी रुकवाई और उसके बाद जो हुआ उससे एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए तबाह हो गईं. 17 दिसंबर को गढ़वा थाना इलाके में लूट पाट के इरादे से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. Crime News लेकिन अब दो दिन बाद जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल हत्या की वजह लूटपाट नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग था और इस वारदात की मास्टमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की बीवी ही निकली है.
READ MORE: Politics News : जनवरी में भाजपा को मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 2019 से संभाल रहे हैं जेपी नड्डा
Crime News 17 दिसंबर को गढ़वा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मटिहवा घाटी के आगे कसदा पुलिया के पास एक दंपति के साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट करने के इरादे से मारपीट की है, जिसमें पति की मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. मृतक की शिनाख्त बिंदू सिंह उर्फ चेतमन सिंह निवासी जगमार गांव जिला सिंगरौली के तौर पर हुई थी, जो अपनी पत्नी को मायके से वापस लेकर लौट रहा था, बदमाश पत्नी के भी हाथ पैर बांधकर उससे मोबाइल व चांदी की पायल लूट ले गए थे.
READ MORE: Bollywood : तलाक की खबरों के बीच साथ नजर आए ऐश्वर्या – अभिषेक, अंबानी के स्कूल फंक्शन में जमकर किया डांस
जांच के दौरान मृतक बिंदू के परिजन ने बताया कि बिंदू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. इसकी वजह पत्नी का अनुज साहू नाम के युवक से प्रेम संबंध था. जुलाई में परिजन के दबाव में बिंदू के साथ उसने शादी तो कर ली थी, लेकिन वो अभी भी प्रेमी अनुज के संपर्क में है और इसी कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था.
इसके कारण पुलिस को पत्नी पर शक हुआ और जब पुलिस ने उसके प्रेमी अनुज साहू की मोबाइल लोकेशन निकाली तो वो घटना स्थल से कुछ किलोमीटर पहले की मिली. इस आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अनुज को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो सच सामने आ गया.
READ MORE: YouTubers Alerts : कंटेंट क्रिएटर हो जाए सतर्क, अब YouTube बिना बताए डिलीट कर देगा ऐसे वीडियोज
Crime News पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने बताया कि वो बीते करीब 15 दिनों से बिंदू को मारने की साजिश रच रहे थे. पहले साजिश के तहत पत्नी बिंदू को मायके छोड़ने के बहाने लेकर आई थी, लेकिन तब प्लानिंग फेल हो गई. इसके बाद वापस लौटते वक्त पूरी प्लानिंग के तहत बिंदू की हत्या कर दी.
प्रेमी अनुज ने अपने दो नाबालिग साथियों को इसमें शामिल किया. वापस लौटते वक्त पत्नी ने मैसेज कर लोकेशन दी और टॉयलेट आने की बात कहकर पति बिंदू से गाड़ी रूकवाई और जंगल में चली गई तभी आरोपियों ने बिंदू पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी थी.
READ MORE: Mousam : ठंड ने दिखाई नरमी, हल्की बढ़ी गर्मी, .. बारिश की संभावना, .. ये खबर नहीं जाना तो क्या जाना
इसके बाद घटना को लूट की शक्ल देने की कोशिश की गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी उसके प्रेमी अनुज साहू और उसके दोनों नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.